المدة الزمنية 3:54

Precautions after IVF in Hindi (IVF ke baad ki Savdhaniya)

بواسطة Medicover Fertility
262 001 مشاهدة
0
781
تم نشره في 2018/09/03

✅Visit our website ➡️https://www.medicoverfertility.in ✅Call us to book Appointment @ +91 7862-800-700 डॉक्टर ऋचा शर्मा द्वारा जानिए आई वी एफ की सावधानियों के बारे में। Blog Link: https://www.medicoverfertility.in/blog/ivf-ke-baad-ki-savdhaniya, 277,n,5475 Video Transcript माँ बनने का सपना हर महिला का होता है लेकिन जो महिला प्राकृतिक रूप से माँ बनने में असक्षम होती है वह आई वी एफ के ज़रिए अपना यह सपना पूर्ण कर सकती है। आई वी एफ की प्रक्रिया में पुरुष के शुक्राणु को महिला के अंडे के साथ लैब में fertilize करवाया जाता है। लेकिन फिर इस प्रक्रिया के बाद कुछ सावधानियों का ध्यान रखना पड़ता है जिससे यह प्रक्रिया सफल बन पाएं। जैसे कि 1) संभोग से बचे- आई वी एफ प्रक्रिया के बाद कोशिश कीजिए कि आप संभोग न करें क्योंकि इससे vaginal infection होने का ख़तरा बढ़ जाता है। जिस कारण गर्भपात होने की संभावना होती है। 2) भारी सामान न उठाएं- क्योंकि आई वी एफ प्रक्रिया के बाद महिला अगर भारी सामान उठाती है तो गर्भपात का ख़तरा बना रहता है। भारी सामान उठाने के कारण पेट पर जोर पड़ता है जिससे आई वी एफ प्रक्रिया पर असर पड़ता है और गर्भपात हो सकता है। 3) नहाने बचें यानि आई वी एफ प्रक्रिया के बाद बहुत ठन्डे और बहुत गर्म पानी से महिलाओं को नहाना नहीं चाहिए। साथ ही महिलाओं को SWIMMING भी नहीं करनी चाहिए क्योंकि Implant अंडा अपने स्थान से हट सकता है। 4) ज्यादा मेहनत वाले व्यायाम न करें- जैसे कि एक्सरसाइज या एरोबिक्स नहीं करना चाहिए। इस समय जॉगिंग या कड़ी मेहनत वाली एक्सरसाइज की जगह हल्के व्यायाम जैसे टहलना या योग करना अच्छा रहता है। इसके अलावा महिलाएं ध्यान यानि मेडिटेशन कर सकती हैं। 5) धूम्रपान को न करें- आई वी एफ प्रक्रिया के बाद कई महत्वपूर्ण सावधानियों में से एक धूम्रपान को बंद करना है। धूम्रपान के ज़रिए आपके शरीर में toxic substances जाते हैं, जो गर्भावस्था को प्रभावित कर सकते हैं। यह धुआ गर्भाश्य की भीतरी सतह को नुकसान पहुंचा सकता है जिससे गर्भपात होने का ख़तरा हो सकता है। बचाव के लिए धुम्रपान को छोड़ दें। 6) शराब और ड्रग्स जो आई वी एफ प्रक्रिया के बाद छोड़ने में ही भलाई है, जिससे गर्भपात का ख़तरा कम हो जाएगा। जितना संभव हो उतना शराब से बचने का प्रयास कीजिए जो बहुत महत्वपूर्ण है। साथ ही कैफीन और अन्य दवाओं से भी बचें। नोट- आई वी एफ के बाद इन सब बातों का ध्यान अवश्य रखें जो आपके गर्भपात के ख़तरे को कम करेगा और आई वी एफ की सफलता दर को बढ़ाएगा। साथ ही किसी भी दवाई के सेवन से पहले डॉक्टर की सलाह लें। आई वी एफ के लिए मेडीकवर फर्टिलिटी एक अच्छा विकल्प है! मेडीकवर फर्टिलिटी यूरोप के सर्वश्रेष्ठ फर्टिलिटी क्लीनिकों में से है। साथ ही आधुनिक उपकरणों से जाँच की प्रक्रिया की जाती है। मेडीकवर फर्टिलिटी ने आई वी एफ के कई सफल ट्रीटमैंट किए हैं जिनसे कई लोगों को माता-पिता बनने का सुख प्राप्त हुआ है। यहां के डॉक्टर सभी तरह के टेस्ट करने के लिए पूर्ण रूप से सक्षम हैं। साथ ही मेडीकवर फर्टिलिटी में आपकी जानकारी पूर्ण रूप से गुप्त रखी जाती है। यदि आपको इस विषय से सबंधित कोई भी जानकारी चाहिए तो आप इस नंबर पर 7862-800-700 संपर्क कर सकते है। #ivfkebadkisavdhaniya #precautionsafterivf #ivfmesavdhaniya Also Watch: 1) IUI in Hindi: /watch/EglbDJig6s_gb 2) Challenges Faced in Pregnancy with Advanced Maternal Age: /watch/gLFa9V_tQJEta 3) Thin Endometrium: /watch/8tQFR1yDTVTDF 4) Unexplained Infertility: /watch/QTLA5N7Z0afZA 5) ICSI in Hindi: /watch/Q94nGvOWpSgWn Having Question Related to IVF? Call for Free Fertility Consultation: +917862800700 ✅Subscribe to our official YouTube channel to get all the latest free videos ➡️https://medi.ws/subscribe-us ✅Join us on Facebook ➡️https://www.facebook.com/MedicoverFertility ✅Join us on Instagram ➡️https://www.instagram.com/medicoverfertility/

الفئة

عرض المزيد

تعليقات - 62